Congress leader Rahul Gandhi on Friday raised the issue of India-China border standoff and questioned ‘achche din’ comparing Prime Minister Narendra Modi’s VVIP choppers and the condition of Indian soldiers living in sub-zero conditions. Sharing a news report which later the Press Information Bureau claimed fake.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में रह रहे हैं और पीएम इस सबसे अलग महंगे जहाजों में घूम रहे हैं। राहुल गांधी ने द हिन्दू एक खबर को शेयर करते हुए ये बातें लिखी हैं। इस खबर में बीजेपी के पूर्व सांसद के हवाले से चीनी सैनिकों के पांगोंग झील तक आने और भारतीय सैनिकों के टेंट में रहने की बात कही गई है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि, देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं।
#RahulGandhi #PMModi #OneindiaHindi